

184 प्रतिभागियों का राज्य स्पर्धा कोरबा के लिए चयन
कोरबाl. जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भरद्वाज के कुशल मार्गदर्शन में संभागीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा 28सितंबर 2021 को सी . एस. ई . बी फुटबॉल मैदान एवं सीनियर क्लब कोरबा में मुख्य अतिथि सहायक संचालक केआर डेहरिया,, संयोजक प्राचार्य रणधीर सिंह शासकीय कन्या साडा कोरबा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के पांडे, कोषाध्यक्ष ओलंपिक संघ सुशील गर्ग, किक बॉक्सिंग प्रदेश अध्यक्ष राकेश मिश्रा , कोच किकबॉक्सिंग अजीत शर्मा ,जिला खेल अधिकारी आरके साहू , अक्षय दुबे प्राचार्य के विशिष्ट आतिथ्य में किकबॉक्सिंग बालक / बालिका 14,17,19 वर्ष थ्रोबाल बालक / बालिका 17 वर्ष , टेनिस क्रिकेट बालक / बालिका 19 वर्ष ,टेनिस बाल क्रिकेट बालक / बालिका 14 वर्ष शुभारंभ हुआ,, जिसमें बिलासपुर संभाग के अंतर्गत रायगढ़, सक्ति, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं मेजबान कोरबा जिला की कूल 700 प्रतिभागी शामिल हुए, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 184 प्रतिभागियों का राज्य स्पर्धा कोरबा के लिए चयन किया गया है जो नवंबर में आयोजित होगी।

उक्त खेल आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी के.आर . टंडन, , सहायक विकासखंड खेल प्रभारी सावित्री डडसेना ,, अमित तिर्की , संजय जैन, देवेंद्र महतो, विशाल दुबे, देवेंद्र सिंह राजपूत, संदीप गौराहा, अमित , पूजा पांडेय , रितेश साहा , प्रभात साहू , अशोक साहू , रमेश साहू , मयंक डड़सेना ,जुनैद आलम , रंजना , तिर्की अमित तिर्की, ,अजय दुबे, सुरेंद्र दुबे नैतिक दास महेंद्र चंद्रा, महेंद्र पटेल, दुर्गेश नेताम ,गोपालदास, धनराज निर्मलकर, आशुतोष शिवहरे ,पूजा गुप्ता, स्वाति शर्मा, राजेश पांडे, उर्मिला, सरिता नवीन शुक्ला, नेहा शुक्ला एवं कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ट्रांसपोर्ट नगर के सभी शिक्षाविदों का सहयोग आदि का खेल स्पर्धा संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा।