
मीडिया ने दिखाया था किचड़ भरी सड़कों को ..
बारिश के कारण कच्ची सड़क के गड्ढे में तब्दील हो गई थी
ओड़गी – हर व्यक्ति सर्व सुविधा चाहता है उनके लिए स्वस्थ , पानी ,सड़क, व बिजली की उचित व्यवस्था हो । ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानियों का सामना ना करना पड़े। महज कुछ दिन पहले विकासखंड के दूरस्थ गांव आनंदपुर के पंचायत भवन से उईका पारा तक 600 मीटर का कच्चा सड़क बारिश के कारण भारी गड्ढे में तब्दील हो गया था। जिसमें वाहन चलाना तो बड़ी दूर की बात थी पैदल चलना मुश्किल हो गया था । जिस समस्या को लेकर 11 सितंबर 2021 को मीडिया के माध्यम से उजागर किया गया था समस्या उजागर होते ही शासन प्रशासन हरकत में आ गई । गांव की खराब पड़ी कच्ची सड़कों को ठीक किया जा रहा है।
- सड़कों के कीचड़ में डाला जा रहा है मुरम …
ग्राम पंचायत आनंदपुर के 15वां वित्त राशि के माध्यम से गांव की खराब पड़ी सड़कों में मुरम डाला जा रहा है ।जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली है।
- मीडिया को दिए धन्यवाद …
पंचायत के आम जनता ने पूरी मीडिया टीम को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किए हैं । साथ ही शासन प्रशासन को भी धन्यवाद दिए है ।