
आरंग : आरंग के डोनेस साहू ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 81वां रैक प्राप्त कर आरंग का और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया डोनेश साहू 2018 से प्रयासरत थे जिन्हें तीसरे अटेम्प्ट में सफलता प्राप्त हुई। मीडिया से बातचीत में डोनेश ने बताया कि भगवान भोलेनाथ और माता पिता के आशीर्वाद से दोस्तों की दुआओं के बदौलत और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि परीक्षा दिलाने वाला केवल अकेले ही नहीं उनके परिवार और मित्र सभी को त्याग करना पड़ता है। त्याग और कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों को मेहनत करते रहना चाहिए और प्रक्रिया का मजा लेना चाहिए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता (चित्ररेखा साहू) और पिता (बालमुकुंद साहू)को दिया।
नमनश्री वर्मा आरंग