
ओड़गी – लगातार हो रही बारिश से गेरुहाडाड़ के मार्ग में स्थित गेरूहा नाले पुल का एक भाग का मिट्टी बह गया । ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत भवंरखोह के नालों में बने पुलों का हाल बेहाल है । बात करें तो गांव में दो चार ही पुल बन पाए हैं ।वहीं सड़कों का तो बात ही क्या करें । सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है । भवंरखोह के दूरस्थ पारा सेमरखाड़ व गेरुहाडाड़ को गेरुहा नाला वापस में जोड़ती है ।नाले में सन 2010 में पुल निर्माण कराया गया था जिसके किनारे में उचित मात्रा में मिट्टी नहीं डाला गया था ,जब मूसलाधार बारिश हुई तो पुल के किनारे का मिट्टी वाला भाग धीरे – धीरे कटता गया और भारी गड्ढों में तब्दील हो गया।
भवंरखोह के ग्राम वासियों को आने-जाने में हो रही है भारी परेशानी
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेरुहाडाड़ व सेमरखाड़ में एक-एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र है। जहां पर प्रतिदिन छोटे-छोटे बच्चे व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवागमन करते हैं । जिनके साथ पुल के किनारे का मिट्टी बहने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगी ।
नहीं दिया जा रहा है ध्यान
इस समस्या की ओर न पंचायत के प्रतिनिधि ध्यान दे रहे है ना ही सरकार ध्यान दे रही है । ग्राम सरपंच व सचिव अपनी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं । ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन से पुल व सड़कों का सुधार करने की मांग किए हैं।