इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स का रायपुर केंद्र का छठा अधिष्ठापन समारोह 25 सितंबर को होटल कोर्टयार्ड में आयोजित होने जा रहा है। समारोह को उड़ान के रूप में नामित किया गया है।आईआईआईडी के चेयरपर्सन रूपेन्द्र बागरेचा ने बताया कि ये समारोह इंटीरियर डिजाइनर से जुड़े बिरादरी लोगो के ये बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस समारोह में सभी प्रतिभाशाली पेशेवरों और छत्राओं के लिए सामान रूप से नए दरवाजे खोलता है। उन्होंने ये भी कहा कि रायपुर तेजी से मध्य भारत का में डिजाइन शिक्षा का केन्द्र बनता जा रहा। उन्होंने इंटीरियर डिजाइन से जुड़े लोगों से अपील की है कि समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर समारोह का लाभ ले।
बाईट:- रूपेंद्र बागरेचा, चेयरपर्सन आईआईआईडी