
स्कूल शिक्षा विभाग ने टायपिंग व स्टेनो की परीक्षा को कंप्यूटर पर लेने का निर्णय लिया है। शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद ने मैन्युअल मुद्रलेखन के बजाय कम्प्यूटर पर करने की अनुमति भी दे दी है। वही छत्तीसगढ़ प्रदेश टायपिंग प्रशिक्षण एसोसिएशन ने शासन के इस निर्णय पर चिन्ता जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय बताया। एसोसिएशन का कहना है परीक्षा कम्प्यूटर पर लेने से टायपिंग सेंटरों से रोजगार छीन जाएगा, सभी टायपिंग सेंटर रोड पर आ जाएंगे। एसोसिएशन ने शासन से मांग है कि टायपिंग व स्टेनो की परीक्षा को पुनः मेन्युअल टायपिंग को यथावत रखा जाये। जिससे तेजी से घट रही टायपिंग सेंटरों की स्थिति में सुधार आये।बाईट:-मो. शहजाद , संचालक टायपिंग सेंटर