
सरगुजा : अंबिकापुर के बनारस चौक में दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ ।आज दोपहर 2:08 पर एक हाईवा ने लापरवाही पूर्वक एक युवती को कुचल ते हुए चला गया। हाईवा ने सबसे पहले बाइक को टक्कर मारी और बाइक सवार युवती को बुरी तरीके से कुचल डाला। बाइक पर सवार युवक तो बच गया लेकिन उस पर सवार युवती की हाल ही पर दर्दनाक मौत हो गई। जर्जर सड़कों के कारण लगातार एक्सीडेंटल में बढ़ोतरी रोजाना हो रही है । अकाल ही लोग मारे जा रहे हैं । इस स्थिति में भी ना तो कोई कानूनी कार्यवाही और ना ही कांग्रेस के प्रतिनिधि इन जर्जर सड़कों पर ध्यान दे रहे हैं ना जिला प्रशासन कोई भी ध्यान दे रहा है । आम जनता में भारी आक्रोश है ।इन सभी को देखते हुए बस यह कह सकते हैं कि इन सड़कों की दुर्दशा कब तक सही हो पाएगी कब प्रकाशन की आंख खुलेगी इस पर ध्यान जाएगी देखने वाली बात होगी
टीवी 36 हिंदुस्तान। प्रतिनिधि विनोद गुप्ता