पाली – पाली ब्लॉक ग्राम पंचायत कोरबी धतुरा में बरसात में घर ढह जाने से ग्रामीण हुआ बेघर जो की राजस्व विभाग इस पर कार्यवाही किया गया है लेकिन अभी तक मुवावजा भी नहीं मिल पाया है न तो कुछ मदत की राशि अभी तक नही मिला है जो की अभी उन ग्रामीणों को घर से बेघर है उनको रहने के लिए घर भी नही है अभी तत्काल घर बनने से पहले इनको रहने की व्यवस्था किया जाए जिससे घर से बेघर। न होना पड़े तत्काल कल राजस्व विभाग की टीम इनको रहने के लिए घर की व्यवस्था किया जाए और तत्काल बिना विलंब किए इन परिवारों को मुआवजा दिया जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की व्यवस्था किया जाए । जो की गरीबी के कारण खाना खा पाना मुश्किल है तो घर बना पाना एक सपना देखने के बराबर है और राजस्व विभाग की टीम इस पर कारवाही किया गया था जो की अभी तक कोई सहायता राशि नहीं मिल पाया है ये मामला है तो है क्या अभी तक कुछ व्यवस्थाा नही किया गया है उसी टूटे हुवे घर में गुजारा कर रहे है भगवान न करे कल घर का छत उन्ही के ऊपर न गिर जाए जो को पटवारी द्वारा करीबन 2 माह पहले फॉर्म भर कर तहसील हरदीबाजार में फार्म जमा किया गया था ये ऊपर अधिकारी से इन लोगो को सहायता राशि नहीं मिला है या कहा से नही मिला है जो की अभी तक न तो शासनिक अधिकारी न तो प्रशासनिक विभाग से न तो सरपंच से न सचिव से इन लोगो के लिए कोई व्यवस्थाा नही किया गया है अभी तात्कालिक इन लोग के लिए बेवस्ता किया जाए ।1. मंगलीबाई पति – चमरा यादव 2. प्रामिला यादव – गोवर्धन यादव 3.पवनसिह – पिता सोनसाय