
सूरजपुर : जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने चल रहे लाइफ लाइन एक्सप्रेस का जायजा लिया व साथ में मरीजों से कुशल क्षेम किया उन्होंने निरीक्षण के दौरान पंजीयन केंद्र ओपीडी,ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच व नेत्र परीक्षण का व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में दुरुस्ती लाने व आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए। सीईओ ने चिकित्सा व्यवस्था, बेड व्यवस्था, दवाई की उपलब्धता, दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था सहित अन्य सभी का जायजा लिया। एक्सप्रेस अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए मरीजों , वृद्ध जनों, दिव्यांगजनों को एन.एस.एस., एनसीसी, स्काउट गाइड एवं एनजीओ के वालेंटियर्स द्वारा ओपीडी कक्ष, बैठक कक्ष, ऑपरेशन थिएटर तक व्हीलचेयर एवं ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है, तथा ऑपरेशन के पश्चात भर्ती के लिए एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को वार्ड में पहुंचाया जा रहा है, जिससे मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए। लाइफ लाइन एक्सप्रेस द्वारा निःशुल्क चिकित्सा उपचार में जिले सहित पूरे संभाग के लोग के उपलब्ध है। इस दौरान एसडीएम रवि सिंह, व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। *कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 hindustan)*