
पड़ोसी राज्य ओड़िसा और आंध्रप्रदेश के समुद्र तटीय इलाके में आए चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का असर बस्तर संभाग में भी पड़ा है।इसका सर्वाधिक असर दक्षिण-मध्य बस्तर में अधिक है। रविवार को दिन भर आसमान में बदल छाए थे। रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है। तेज हवाओं के कारण जगदलपुर-कोंटा मार्ग में यहां से 65 किलोमीटर दूर सुकमा जिले के तोंगपाल में दो जगहों पर पेड़ उखाड़कर सड़क पर गिरने से आवागमन सुबह तीन घंटे तक बंद रहा।
दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर क्षेत्र में भी रात से ही बारिश हो रही है। मौसम में आए बदलाव और तूफान के असर को देखते हुए कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने आदेश जारी कर सोमवार को स्कूल और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया। मौसम विभाग ने पहले से ही रविवार और सोमवार को दो दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ (बस्तर संभाग) में मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है।