
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा पुराने ददरिया को नए रूप मे उर्वशी साहू एंटरटेनमेंट के लिए विमोचन किया गया । उर्वशी साहू ने कहा एक गोटी मारो रे ये पुराने ददरिया को नए धुन के साथ फिल्माया गया है जिसे शीलू रजक और अनु वर्मा ने आवाज़ दिया है । 12 सितम्बर को उर्वशी साहू एंटरटेनमेंट पर सुबह 7 बजे रिलीस होने वाली हैं जिसमे छत्तीसगरी सुपरस्टार कारण खान अजर उर्वशी साहू ने अभिनय से सजाया हैं ।

छायांकन लक्षमण यादव :एडिटिंग , अंकित साहू व अद्वितीय साहू । विमोचन मौके पर पूर्व विधायक परेश बागबाहरा , जस सम्राट , दिलीप षाड़ंगी, अलीम बंसी , उर्वशी साहू , शीलू रजक , अनु वर्मा , अंकित साहू और अन्य कलाकार मौजूद रहे ।