
अलीगढ़ (aligarh) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के मंगलवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap Singh University) और डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) का शिलान्यास करने को यूपी विधानसभा चुनाव (up 2022 aseembly election) से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीएम के इस दौरे का यूपी विधानसभा चुनाव में बहुत फायदा होगा.
हालांकि कितना फायदा और कितना नुकसान होगा ये तो अब समय ही बताएगा. वहीं अपने इस दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए अपने बचपन का एक किस्सा लोगों को सुनाया.
पीएम मोदी ने बताया जब वो छोटे थे उस समय ‘एक मुस्लिम शख्स थे, जो हर साल तीन महीने के लिए हमारे गांव में आते थे. वे हमारे क्षेत्र में ताले बेचने आते थे. मेरे पिता से उनकी अच्छी दोस्ती थी. वह दिन भर जो पैसे वसूलकर लाते थे, उसे पिता को सौंप देते थे. इसके बाद जब वह गांव से जाते थे तो पिता जी से सारे पैसे लेकर लौट जाते थे’.
बचपन से ही यूपी के दो शहरों के बारे में बड़ा सुना
पीएम ने कहा कि हम बचपन से ही यूपी के दो शहरों से बहुत परिचित रहे हैं. आंख में कोई बीमारी होती थी तो सीतापुर जाने की बात होती थी. वहीं उस मुस्लिम शख्स के जरिए अलीगढ़ का नाम सुनते थे. पर अब तालों के अलावा हम हथियारों के लिए भी इस शहर को जानेंगे. उस समय तालों से घर की रक्षा होती थी और अब हथियारों से देश की सीमाओं की रक्षा होगी.
‘कल्याण सिंह जी की आत्मा जहां भी होगी, वहां हमें आशीर्वाद दे रही होगी’
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत कल्याण सिंह को भी याद करते हुए कहा कि ‘आज मैं कल्याण सिंह जी की अनुपस्थिति महसूस कर रहा हूं. आज अगर वो हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास और अलीगढ़ की डिफेंस सेक्टर में बन रही नई पहचान को देखकर खुश होते. लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वहां हमें आशीर्वाद दे रही होगी.
पीएम ने सीएम योगी को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे एक और स्वतंत्रता सेनानी और भारत के सपूत श्याजी कृष्ण वर्मा का स्मरण होता है. पहले विश्व युद्ध के समय राजा महेंद्र प्रताप सिंह उनसे और लाला हरदयाल से मिलने यूरोप गए थे. उन्होंने एएमयू के सपने को साकार करने के लिए अपनी जमीन दान दे दी थी. इस सपने को साकार करने के लिए योगी जी और उनकी टीम को बधाई. यह यूनिवर्सिटी आधुनिक शिक्षा का एक केंद्र तो बनेगा ही. इसके अलावा देश में डिफेंस से जुड़ी पढ़ाई और टेक्नोलॉजी तैयार करने के लिए मैनपावर बनाने वाला सेंटर भी बनेगा.