
कोरबा :- कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के देवपहरी पंचायत के आश्रित गांव डिडासराई मे तीन दिवसीय श्री गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित था ,जिसमे सभी ग्राम वासियों और सरपंचजी के सहयोग से धूमधाम से तीन दिन तक पुजा आरती रात्रि भजन कीर्तन मानसगान किया गया, इसी कडी मे ग्राम देवदुवारी मे पहली बार गणेश जी की स्थापना किया गया था, जिसमे गौमुखी सेवा धाम और गाँव के सहयोग से पांच दिवसीय आयोजन के अंतिम रात्रिकालीन कार्यक्रम मे डिडासराई के मानस मंडली रात के 8बजे पैदल पहाडी अत्यंत दुर्गम रास्ते से मोबाइल लाईट के सहारे देवदुवारी कार्यक्रम स्थल पहुंच कर श्रीरामचरित मानस गान किया गया, जिसमे राजाराम ,नेपालसिह ,रामायण, करमसिह, सुकलाल,मोहन ,राजेश्वरसिह,राजेन्द्र कुमार, चन्द्रा कुमार राठिया( एकल अभियान) और देवदुवारी आचार्य कृष्णा राठिया (डिडापाठ) देवदुवारी से आयोज समिति समारू,विपत और समस्त बिरहोर( भाई बहन )ग्रामवासी उपस्थित थे।
रिपोर्टरकृष्णा दास महंत टीवी 36 हिंदुस्तान