
नई दिल्ली : देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का सर्वर आज डाउन हो गया। इसके बाद यूजर्स को कॉल और मैसेज करने में काफी दिक्कतें हो रही है। वहीं इसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर जमकर भड़ास निकाल रहे है। ट्वीटर पर #jiodown ट्रेंड कर रहा है।
बताया जा रहा है कि जियो का सर्वर केवल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुआ है। पिछले एक-डेढ़ घंटे से यह दिक्कत चल रही है। हमारी टेक्निकल टीम इसे दुरुस्त करने में जुटी है। उम्मीद है कि जल्दी ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।