
नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विज्ञापन संख्या CRPD/PO/2021-22/18 के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार SBI PO Recruitment 2021 के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसटी कैटेगरी के 162 पद, ओबीसी कैटेगरी के 560 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 200 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 41,960 रुपए प्रारंभिक मूल वेतन दिया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। फिर मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
योग्यता की बात करें तो प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।