
राजस्थान : कोटा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक को उसके चाचा-चाची ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा है। इतने से भी दंपति का दिल नहीं भरा तो भतीजे को पेशाब पिला दिया। मामले का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी दंपति ने भतीजे की पिटाई क्यों की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला अनंतपुरा इलाके का है, जहां रहने वाले एक दंपति ने अपने भतीजे को बंधक बनाकर रखा है। बताया गया कि दोनों पति-पत्नी ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद युवक बेहोश हो गया। इसके बाद महिला ने सारी हदें पार करते हुए युवक को अपना पेशाब पिला दिया।