
शिवपुरी, 07 अक्टूबर: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज सुबह सहकारी समिति प्रबंधक के आवास पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण व्यूरो (ईओडब्ल्यू) ग्वालियर ने छापा मारा, जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज, जेवर, बैंक लॉकर आदि जब्त किए गए।
ईओडब्ल्यू ग्वालियर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह शिवपुरी जिले की पचावली सहकारी समिति के प्रबंधक पद पर पदस्थ एम एस भार्गव के विजयपुरम कृष्णपुरम स्थित मकान पर छापा मारा गया, जिसमें तीन मकान तथा अन्य जमीनों के दस्तावेज उनके परिजनों के नाम से भूमि के दस्तावेज, सोने की ज्वेलरी तथा बैंक लॉकर की जानकारी मिली है। अभी तक की कार्रवाई में जो संपत्ति आदि सामने आई है उसकी कीमत करोड़ों रुपए में है।
कार्रवाई अभी जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद पूरी संपत्ति, नगदी, ज्वेलरी आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।