भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज खंडवा संसदीय उपचुनाव के लिए श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और पृथ्वीपुर, रैगांव तथा जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए क्रमश: डॉ शिशुपाल सिंह यादव, श्रीमती प्रतिमा बागरी और श्रीमती सुलोचना रावत को प्रत्याशी घोषित किया।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नवरात्रि की शुरूआत में पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की। खंडवा संसदीय उपचुनाव में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल के रूप में नया चेहरा सामने आया है। वहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष चौहान और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस की ओर से भी दावेदारी पेश की गयी थी। लेकिन दोनों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण श्री पाटिल के नाम पर सर्वसम्मति बनायी गयी।
इसी तरह निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए डॉ शिशुपाल सिंह यादव पर दाव खेला है। सतना जिले की रैगांव (अजा) सीट से पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी के परिवार से श्रीमती प्रतिमा बागरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है, तो अलीराजपुर जिले की जोबट (अजजा) सीट से हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालीं आदिवासी नेता श्रीमती सुलोचना रावत को मैदान में उतारा है।
इन चारों सीटों पर कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। खंडवा में उसने पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पुरनी, पृथ्वीपुर में नितेंद्र सिंह राठौर, रैगांव में श्रीमती कल्पना वर्मा और जोबट में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
उपचुनावों के लिए नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया एक अक्टूबर को ही प्रारंभ हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि कल यानी शुक्रवार है। अब तक प्रमुख प्रत्याशियों की ओर से एक भी नामांकनपत्र दाखिल नहीं हुआ है। आज से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की ओर से नामांकनपत्र दाखिल किए जाने की संभावना है। इनकी जांच 11 अक्टूबर को होगी और 13 अक्टूबर तक नामवापसी की तिथि निर्धारित है। चारों क्षेत्रों में मतदान 30 अक्टूबर को और मतगणना 02 नवंबर को होगी।
खंडवा में वरिष्ठ नेता नंदकुमार सिंह चौहान (भाजपा), पृथ्वीपुर में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर (कांग्रेस), रैगांव में पूर्व मंत्री जुगुलकिशोर बागरी (भाजपा) और जोबट में कांग्रेस की महिला विधायक कलावती भूरिया के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ रहे हैं।
Previous Articleलिपिक ने कॉलेज की लाइब्रेरी में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next Article समिति प्रबंधक के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा