कोरबा :–जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुड़ुरमुड़ा माझीपारा में *सरपंच रामेश्वर कंवर* की उपस्थिति में हरियर धरती रेल संगठन कोरबा द्वारा कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को कंबल साड़ी मच्छरदानी एवं वस्त्रो का वितरण किया।

दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मानवी संवेदना से जुड़ी यह पहला ग्रामीणों के लिए सर्दारतों में गर्माहट लेकर आई ।

इस अवसर पर *न्यायालय* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रमाकांत दुबे पैरालीगल वॉलिंटियर ने ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत,एवं आम नागरिकों के अधिकार, घरेलू हिंसा, टोनहीं प्रताड़ना, वृद्ध जन अधिकारों, लोक अदालत सहित अन्य विधिक पहलुओं पर जागरूक किया और जरूरतमंदों को न्याय पाने हेतु उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान हरियर धरती संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा:- *”सामाजिक उत्तरदायित्व केवल शब्दों में नहीं कार्यों में दिखाई दे तभी उसका अर्थ सार्थक होता है”* ग्रामीणों ने गर्म वस्त्र वितरण और विधिक जानकारी पाकर आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर हरियर धरती के सक्रिय कार्यकर्ता स्टेशन मास्टर आनंद गुप्ता, संस्थापक गुलाब धुर्वे, संजीत गोंड़, गणेश स्वर्णकार, धनेश्वर साहू, सुधीर कुमार, धर्मवीर कुमार, नीरज कुमार, अजय साहू, नंदलाल यादव, संतोष कुमार, अमरेश सिंह, वी के राम, बी के रजक, भूपेश कुमार पल में उपस्थित रहे।

