
विनोद गुप्ता
सूरजपुर। युवा क्रांति संगठन व नवजन ज्योती समाज सेवी संस्था के संयुक्त तत्वधान में ग्राम बतरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रितेश राजवाड़े ने युवाओं को गांधी जी के विचारो को बताते हुए कहा कि आज ऐसे महान पुरुष का जन्म दिवस मना रहे हैं जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई आज जरूरी है समाज में सत्य, अहिंसा, प्रेम, भाईचारा फैलाने की ताकि हम एक बेहतर राष्ट्र की स्थापना कर सकें। और साथ ही आजादी का अमृत के बारे में भी जानकारी दिया।इस कार्यक्रम में सगठन के अध्यक्ष चित्र भानु राजवाड़े , सचिव हेमराज राजवाड़े , रितेश राजवाड़े , कौशलेन्द्र राजवाड़े , रोहित राजवाड़े , दुर्गेश राजवाड़े ,अनिल राजवाड़े, हरीश , भोलू इत्यादि लोग उपस्थित थे ।