: जुलाई 2024 में 1,82,075 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा है जो जुलाई 2023 में 1,65,105 करोड़ रुपये रहा था. बीते साल समान महीने के मुकाबले जुलाई 2024 में 10.2 फीसदी ज्यादा जीएसटी कलेक्शन करने में सफलता मिली है. जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ रुपये जीएसटी वसूली में सफलता मिली थी. एक जुलाई, 2024 को वित्त मंत्रालय की ओर से जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी नहीं किया गया था. लेकिन जीएसटी काउसिंल के पोर्टल पर इस बार ये डेटा अपलोड किया गया है.
जीएसटी कलेक्शन का मंथली डेटा जारी करते हुए बताया गया कि, जुलाई 2024 में सीजीएसटी के जरिए 32,386 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST)के जरिए 40,289 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के जरिए 49,437 करोड़ रुपये, और सेस के जरिए 11,923 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है. जबकि इंपोर्ट में आईजीएसटी के जरिए 47009 करोड़ रुपये और सेस के जरिए 1029 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. डेटा के मुताबिक डोमेस्टिक रिफंड 7813 करोड़ रुपये का जारी किया गया है जबकि आईजीएसटी रिफंड 8470 करोड़ रुपये का जारी किया गया है.