*मध्यप्रदेश:-* चीनी और शक्कर, दोनों ही हमारे खाने को मीठा करने का काम करते हैं, लेकिन इनके बनने की प्रक्रिया और हेल्थ लाभ में अंतर होता है.हमारी रसोई में गुड़, चीनी, और शक्कर जैसी मिठास भरी चीजें हमेशा मौजूद रहती हैं, जो हमारे रोजाना पीने वाले ड्रिंक और मिठाइयों को एक खास स्वाद देती हैं. बिना इनके हमारे खाने की मिठास और जिंदगी की खुशियां कुछ कम सी लगती हैं. फिर चाहे वह सुबह की गरमा-गरम चाय हो या किसी विशेष अवसर पर बनने वाला मिठाई, इन सब में चीनी और शक्कर का इस्तेमाल बहुत आवश्यक होता हैचीनी: यह आमतौर पर गन्ने या चुकंदर के रस से बनाई जाती है. इसे पूरी तरह से रिफाइन किया जाता है जिससे यह पूरी तरह सफेद और बारीक होती है. इसकी प्रोसेसिंग में रस को गर्म करके सफेद रंग की चीनी प्राप्त की जाती हैशक्कर: शक्कर भी गन्ने के रस से बनती है लेकिन इसे कम प्रोसेस किया जाता है, जिससे इसका रंग सफेद से थोड़ा भूरा होता है. शक्कर में गन्ने के रस का असली स्वाद और पोषक तत्व अधिक बचे रहते हैं.चीनी: चीनी में पोषक तत्वों की मात्रा नगण्य होती है क्योंकि प्रोसेसिंग के दौरान अधिकांश नेचुरल तत्व निकल जाते हैं. इसका अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.शक्कर: चूंकि शक्कर कम प्रोसेस की जाती है, इसमें थोड़े अधिक पोषक तत्व हो सकते हैं. हालांकि, इसके स्वास्थ्य लाभ चीनी की तुलना में मामूली होते हैं. शक्कर का सेवन भी सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।