Share WhatsApp Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email नारायणपुर-मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ब्रेहेबेड़ा में विगत 10 दिनों से हल्की आंधी तूफान से विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गया है उसी दिन से आज तक विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है ग्रामीणों का कहना है कि हमने शिकायत दर्ज कराई है परंतु आज तक कोई सुध लेने नहीं आया अंधेरे में रहना पड़ रहा है बच्चों की पढ़ाई बरसात के दिन होने से किट पतंगों जहरीले सांपों से भय बना रहता है सामान्य दिनों में भी गाँव में विद्युत की आंख मिचोली चलती रहती है जब इसकी शिकायत विद्युत विभाग की अधिकारियों से की गई तो जल्द ही निराकरण की बात कहने लगे। ग्रामीणों ने बताया की सड़क के बाएं साइड में रामकृष्ण मिशन आश्रम के कृषि फार्म में विद्युत बहाल की गई है परंतु हमारे तरफ आज तक कोई पूछने वाला नहीं आया जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों में बिरजू कुमेटी , दानूराम कुमेटी, केसरू सलाम , पुनउ राम कुमेटी ,घसिया राम सलाम, सुदनु राम सलाम उपस्थित रहे । Post Views: 0
अस्पतालों में महिला डॉक्टरों की नाइट ड्यूटी खत्म करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कही यह बात…September 17, 2024