: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए चुनाव के नतीजे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर की तस्वीर बदल सकती है. सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि तस्वीर जरूर बदलेगी, क्योंकि हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है. हमें यकीन है हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सरकार बहुमत से बनेगी. EC अपना डाटा अपटेड नहीं कर रही, लेकिन बहुत जल्द सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. बीजेपी हेडक्वार्टर में कबूतर भी पर नहीं मार रहा था.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह तस्वीर अभी बहुत जल्दी पलटेगी और तस्वीर पलटने में देर नहीं लगेगी. हमारे लिए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से अच्छी खबर आ रही है. बहुत देर से मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं, वहां पर डेटा अपडेट नहीं हो रही. ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक हमारा वोट शेयर बीजेपी से काफी आगे है और ये सीटों में जरूर तब्दील होगा. हरियाणा में बीजेपी चल रही है आगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. कई सीटों पर लगभग चार राउंड तक की गिनती पूरी हो गई है. ऐसे में बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी महज 33 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि जब वोटों की गिनती शुरू हुई थी तब कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी थी. कांग्रेस एक वक्त पर 50 से अधिक सीटों पर आगे चल रही थी. लेकिन बताया जा रहा है कि जैसे ही ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हुई, वैसे ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी.
कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ये पासा कभी भी पलट सकता है. इसलिए अभी कुछ भी कहना गलत होगा. जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों का परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे है. चुनाव आयोग के मुताबिक जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि जेकेएनसी अभी 39 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 28 सीटों पर, कांग्रेस 8 सीटों पर, PDP 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर उठाए सवालजयराम रमेश ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हम देख रहे हैं कि ECI लेटेस्ट अपडेट को अपनी वेबसाइट पर लगातार अप-टू-डेट नहीं कर रही है.
क्या बीजेपी पुराने और भ्रामक रुझानों को साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है @ECISVEEP?”इलेक्शन कमीशन पर नहीं है भरोसा”एक कांग्रेस समर्थक ने मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर बताया कि ये तो तय है कि हरियाणा में जीत कांग्रेस की होगी. साथ ही ये भी कहा कि ECI बीजेपी की एजेंट है. इससे साफ स्पष्ट होता है कि पिछली बार जब लोकसभा चुनाव हुए थे, उसके बाद ADR की रिपोर्ट आई थी. जिस पर कई पत्रकारों ने सवाल किया था, लेकिन अभी तक उसका जवाब सामने नहीं आया है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन पर तो भरोसा नहीं किया जा सकता, लेकिन हरियाणा की जनता केवल कांग्रेस का समर्थन करती है. हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. यहां की जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है और हमें भरोसा है कि यहां पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी.