
उपपुलिस थाना हरदी बाजार अंतर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी पटेलपारा में गुरुवार रात्रि को दुखी राम पटेल के यहां अज्ञात चोरों ने लगभग 4 लाख रुपए तथा जेवरात चोरी कर ले भागा है दरसल दुखी राम पटेल अपनी पत्नी के इलाज कराने कोरबा गया था और अपनी पुत्री की शादी के लिए हाले से सोना चांदी जेवरात पैसा लेकर अपने घर में रखा हुआ था कि किसी अज्ञात चोरों ने सुने घर को देखते हुए चोरी कर ले भागा वापस घर लौटने पर देखा गया कि दुखी राम पटेल की रखे हुए सोना चांदी जेवरात पैसा चोरी हो गई है समान बिखरी हुई है घटनास्थल को देखते हुए हरदी बाजार पुलिस थाना में रिपोर्ट दी गई कि कि उसके मकान में चोरी हो गई है

साथ ही ग्राम पंचायत कोरबी में बने गोठान में के बाल और पाइप को भी किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना प्रभारी अभय बैस द्वारा टीम गठित कर संधिक्त हालत को पकड़ कर पूछ ताछ किया जा रहा है साथ ही मौका स्थल का भी जायजा लिया गया इस दौरान निरीक्षक अभय बैस ने बताया की अपनी टीम के साथ पटेलपारा पहुंचकर मौका स्थान की जायजा लिया गया और संदिग्त हालत में रहने वाले को पकड़ कर पूछ ताछ की जा रहा है ।
पाली से अभिषेक तिवारी टीवी 36 हिंदुस्तान