टीवी 36 हिंदुस्तान रीवा मऊगंज- मऊगंज को जिला बनाने व मऊगंज में कन्या महाबिद्यालय खोलने व मऊगंज हनुमना को बाणसागर परियोजना का पानी लिफ्ट एरीगेसन से आपूर्ति किए जाने रीवा से बनारस वाया मऊगंज रेल पथ की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उचित माध्यम से समप्रेषित कर उचित पहल अविलंब करने कीं विनम्र गुजारिश की है मांग करने वालो में शिव शंकर मिश्र बरहटा मऊगंज जिला रीवा अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह सेंगर अधिवक्ता भगवान प्रसाद शुक्ल व वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण मिश्र मऊगंज अधिवक्ता उदय सिंह चन्देल अधिवक्ता प्रेमसागर मिश्र मऊगंज अधिवक्ता मोतीलाल सिंह पटेल अधिवक्ता अम्बरीष दिवेदी अधिवक्ता सनत कुमार चतुर्वेदी भूपेंद्र तिवारी गिरजा शंकर गुप्ता अधिवक्ता रघुवंश भूषण मिश्र अधिवक्ता विजयानंद एड मऊगंज अधिवक्ता ममनून सिददकी मऊगंज बंशगोपाल तिवारी अधिवक्ता गोविन्द मिश्र केशरी पांडेय अन्य ने प्रधानमंत्री से शीघ्र हस्तकक्षेप व पहल की मांग की है ।