
गुप्ता इवेंट मैनेजमेंट द्वारा शहर में पहली बार 12 दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन करने जा रही है। 17 से 27 सितंबर तक रावण भाठा में आयोजित इस अंतराष्ट्रीय फेयर में 1 लाख से अधिक राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय सामान प्रदर्शित व विक्रय की जाएगी।इस ट्रेंड फेयर में लगभग 20 राज्य और अगल-अलग देश से सामान लाया जाएगा जो रायपुर शहर के लोगों के लिए बहुत अच्छा अनुभव होगा। फेयर में विभिन्न प्रकार के सेगमेंट फर्नीचर, जोन इंटीरियर, लाईफ स्टाईल इलेक्ट्रॉनिक, अप्लाइसेंस, हैंडलूम, हैंडक्राप्ट जैसे इत्यादि मनमोहक वस्तुएं उपलब्ध रहेगी। फेयर का मुख्य आकर्षण थाईलैंड का एंटीक डेकोरेटिव प्रोडक्ट अफगानिस्तान का ड्राइफूड, मलेशिया का फाउन्टेन, बांग्लादेश मेलामाईन, क्रोकरो व जामदानी साड़ी जैसे अन्य वस्तुएं आकर्षण का केन्द्र रहेगी। गुप्ता इवेंट के डायरेक्टर सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्ता इवेंट पिछले 10 सालों से विशाखापटनम, हैदराबाद, भुवनेश्वर, दिल्ली, कटक जैसे शहरों में ट्रेड फेयर का आयोजन करते आ रही है।
बाईट:- सुजीत कुमार गुप्ता, डायरेक्टर गुप्ता इवेंट