
छत्तीसगढ़ टीवी 36 हिंदुस्तान राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मान प्राप्त सर्वेश सोनी प्रधानपाठक मिडील स्कूल बिंझरा का प्रदेश के राज्यपाल के बाद स्नेहा को क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षण कार्य कर्तव्यनिष्ठता में पारंगत उत्कृष्ट शिक्षक आचरणवान अपने कर्तव्यों से विभिन्न स्थानीय संगठनो क्षेत्रीय जनों शैक्षणिक पेशे से जुड़े व्यक्तियों द्वारा अभिनंदन व स्वागत सतत किया जा रहा है इसी कडी मे शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम में पालको के समस्त संगठनों समूहों ने जनपद सदस्य (ढुरेना) कटघोरा के साथ गुलदस्ता व श्रीफल साल कलम डायरी आदि भेट देकर उत्कृष्ट शिक्षकीय गुणों से सदा परिपूर्ण रहने शुभकामनाएं दी,

अपने स्वागतीय कार्यक्रम में शिक्षक सर्वेश सोनी ने उद्बोधन में प्राप्त राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान को अपनी पालक समिति, सहयोगी पालको,शिक्षक शिक्षिकाओ, विद्यार्थियो व स्व सहायता समूह के साथ सभी माताओ को समर्पित करते हुये इसे स्वयं का नही वरन क्षेत्र के क्षेत्रीय नो वरिष्ठो शहरी ग्रामीणों का सम्मान बताया, जनपद सदस्य शैलबाई ने शिक्षक सोनी को अपने गांव का गौरव बताया,अध्यक्ष धजाराम चौहान ने इसे पुरे विद्यालय परिवार क्षेत्र के लिये गौरव बताया,वरिष्ठ शिक्षक नेटी ने सभी पालको को विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा सतत हर संभव छात्र हित मे सहयोग के लिये सदैव की तरह आश्वस्त किया ,शिक्षक अनिल कौशिक ने झमाझम हो रही बरसात मे पालको की भारी उपस्थिति के लिये आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच दिलेश्वर सिंह, सुभद्रा कंवर,लकेश्वरी बाई,पूर्णिमा ,नोनीकुवर,आदि के साथ भारी संख्या मे पालक गणो ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम को सफल बनाने मे मूर्त रूप प्रदान करने अनुपमा कौशिक, संध्यारानी ठाकुर, आनंद कुंवर यादव, कुंती, चैनराम यादव आदि ने विशेष योगदान प्रदान किया।