
रायपुर : लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद घटना स्थल पर जा रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके पहले प्रियंका गांधी की पुलिस से तीखी बहस हुई जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि तुम मुझे वारंट दिखाओ और गिरफतार करो. और तुम मुझे उस गाड़ी में बिठाओगे तो किडनेपिंग का चार्ज लगाउंगी. प्रियंका ने अपने कार्यकर्ता को भी पुलिस से बचाया जो उसे गिरफतार करके ले जा रही थी. उधर अखिलेश यादव को अपने घर के बाहर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लखनउ एयरपोर्ट पर उतरने से मना कर दिया गया है.पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने लखीमपुर जाने से रोके जाने के बाद धरने पर बैठ गए थे. प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए निकल गए हैं. शिवपाल यादव ने देर रात ऐलान किया था कि वे लखीमपुर में पीड़ितों से मिलने जाएंगे. इधर, अखिलेश यादव का धरना जारी है.
लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी है. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं अखिलेश यादव अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.