
बीजापुर:- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी एवं कैम्प जैवारम से 222/डी कंपनी का बल बरदेला, बड़े तुंगाली, पिटेतुंगाली, पोटेनार, गदामली की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा बडे़तुंगाली के जंगलों से *01 माओवादी (जनताना सरकार अध्यक्ष) माड़वी बुधराम पिता माड़वी छन्नू उर्फ सन्नू उर्फ भीमा उर्फ सोमा उम्र 40 वर्ष साकिन बड़ेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर(छ0ग0)* को पकड़ा गया । जो वर्तमान में बड़ेतुंगाली जनताना सरकार अध्यक्ष एवं पोटेनार आरपीसी का उपाध्यक्ष है । वर्ष 2006 से 2010 तक एलओएस सदस्य के रूप में कार्य किया है । तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके गिरफ्तारी के लिये 10000/- (दस हजार रूपये) का ईनाम घोषित किया गया है ।
थाना जांगला क्षेत्रन्तर्गत निम्नलिखित माओवादी अपराध में शामिल रहा है:-
दिनांक 03.07.2007 को ग्राम बड़ेतुंगाली के ग्रामीण की सलवा जुड़ुम के कार्य करते हो कहकर हत्या में शामिल, दिनांक 22.07.2007 को बड़ेतुंगाली के ग्रामीण पोटामी मंगु की हत्या एवं घर से राशन सामग्री लूट की घटना में शामिल, दिनांक 16.08.2007 को बरदेला के ग्रामीण मासाराम कोरसा की सलवा जुडुम मे कार्य करने की बात को लेकर हत्या में शामिल, दिनांक 5.02.2010 को बड़ेतुंगाली टोंगरीपारा के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 27.12.2010 को मिनगाचल नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को काट कर क्षति पहुचाने की घटना में शामिल, दिनांक 22.03.2011 को एसपीओ गुडडू कर्मा की हत्या में शामिल, दिनांक 04.02.2011 को मिनगाचल नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड के दोनो ओर पेड़ काटकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल, दिनांक 09.11.2011 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदमली के पास आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल, दिनांक 3.2.2011 को बरदेला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल, दिनांक 9.02.2011 को गोंगला नाला के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 06.05.2011 को राहत शिविर निवासी का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल, दिनांक 21.09.2014 को माटवाड़ा पहाड़ी के पास विस्फोटक सामग्री एवं शासन के विरूद्ध प्रचार-प्रसार की घटना में शामिल, दिनांक 10.10.2012 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत पोटनार जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल, दिनांक 01.04.2015 को जैयवारम नयापारा के पास सुरक्षा पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल, दिनांक 03.08.2015 को बरदेला और जांगला के मध्य ईगल टेªव्हल्स की बस में आगजनी की घटना में शामिल, दिनांक 13.02.2016 को मिनगाचल में सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल, 04.04.2017 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरदेला के पास आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल, दिनांक 07.01.2018 को सहायक आरक्षक राजू लेकाम की हत्या में शामिल, दिनांक 30.09.2020 को छोटे गोंगला के ग्रामीण की हत्या में शामिल, दिनांक 30.09.2020 को ग्राम बरदेला निवासी धनीराम कोरसा की हत्या एवं लूट में शामिल l
इसके विरूद्ध थाना जांगला में 20 स्थायी वारंट भी लंबित है । थाना जांगला में उक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।