
कोरबा :- कोरबा जिले के वनाचंल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतरेंगा के आंगनबाड़ी में आज दिनांक 20/9/2021 को कोविड-19 टीकाकरण किया गया जिसमें आर एच ओ राजकुमार श्रीवास ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बंधन बाई यादव ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता महंत, मितानिन ट्रेनर (M.T) रजनी कंवर, मितानिन सुमन बाई यादव , पदमा कँवर, जानकी बाई फुलमत बाई उर्मिला बाई ,लक्ष्मीन बाई कंवर ने अपनी सेवाएं दी तथा 260 लोगों ने कोविड-19 के सुरक्षा के लिए टीका लगवाया तथा ग्रामवासियों में टीका के लिए उत्सुकता दिखाई वहीं निशुल्क टीकाकरण किया गया।

रिपोर्टर कृष्णा दास महंत