बायोमैट्रिक मशीन वोट देने से पहले करेगी पहचान कौन सी कागजात की होगी जरूरत, बोगस वोट करने वालो की भी खैर नहीं
बिहार पंचायत चुनाव में पहली बार मतदाताओं की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीन बूथों पर लगाई जा रही है! 24 सितंबर को पहले चरण की सीटो पर मतदान होना है
1 दूसरी बार वोट देने पहुंचे तो सिस्टम देगा अलर्ट का मैसेज:
यदि कोई वोटर किसी भी मतदान केंद्र पर दोबारा वोट डालने के लिए आते है तो सिस्टम उस व्यक्ति का तुरंत पहचान कर लेगा । साथ ही उसे बोगस मतदान के रूप में चिन्हित कर उसके द्वारा पूर्व में किए गए मतदान के विवरण के साथ Alert करेगा
2 बोगस वोटिंग करने वाले जायेंगे जेल :
बोगस वोटिंग करने वालो पर बिहार पंचायत राज अधिनियम,2006 की धारा 130 (9) के अंतर्गत कानूनी कारवाई होगी