पथरिया – पथरिया विकासखंड के ग्राम सकेरी में शनिवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । सुबह से ही बदले मौसम के मिजाज की वजह से किसान समेत क्षेत्र के लोगो मे निराशा छाई हुई थी , दोपहर में क्षेत्र में ऐसे घटना को सुन कर लोगो के बीच कौतूहल देखने को मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सकेरी का किसान नंदकुमार वर्मा शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह लगभग 7 बजे अपने खेत में कृषि कार्य करने गया हुआ था । जहाँ कुछ देर बाद बारिश होने के कारण किसान दंपत्ति वापस घर लौटने लगे। तभी गॉंव के ही हिमेश नामक व्यक्ति के खेत के पास पहुचे ही थे कि अचानक ज़ोरदार आवाज़ के साथ आकाशीय बिजली नीचे गिरी। जिसकी चपेट में आने से किसान नंदकुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।60 वर्षीय किसान को ग्राम के सरपंच के गाड़ी में पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहाँ जांच करने के बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोसित किया । पुलिस द्वारा व्यक्ति का पीएम कराने के बाद शव को उनके परिजन को सौप दिया गया ।