
रायपुर : Petrol-Diesel price : पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी का दौरा शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते राजधानी रायपुर में पेट्रोल ने शतक मारा है। वहीं देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने से रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया है।
IOCL के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में आज पेट्रोल के रेट में लगभग 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद अब राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 100.10 हो गया है।
देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज यानी 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 101.89 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.84 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।