सारी दुनिया इस बात को अच्छे से जानती है कि चीन किसी भी चीज को कॉपी करने में बड़ा मास्टर है. ये एक ऐसा देश है जहां आपको हर चीज की सस्ती और महंगी देखने को मिल जाएगी. आलम तो ऐसा है कि अब ये जानवरों की क्लोनिंग कर रहा है. हाल के दिनों में चीन के वैज्ञानिकों को इस मामले में एक बड़ी सफलता है, जहां उसे दावा किया है कि पहली बार तिब्बत की बकरियों को क्लोन करने में कामयाब हो गया. अपनी इस सफलता को लेकर उसका कहना है कि इसके लिए उसी तकनीक का उपयोग किया गया है जिसे दुनिया की पहली क्लोन भेड़ तैयार की गई थी.इसको लेकर चीन के एक न्यूज चैनल चाइना सेंट्रल टेलिविजन ने एक वीडियो जारी किया है. जिसके मुताबिक पहला तिब्बती बच्चा 7.4 पाउंड का था और स्वस्थ है.
हालांकि ये दूसरी बकरियों पर भी किया गया है लेकिन उनके बारे में अभी तक उनका कोई जिक्र नहीं किया गया. इस पक्रिया के अंदर वैज्ञानिक सोमेटिक सेल क्लोनिंग तकनीक का उपयोग करते हैं. जिसमें एक वयस्क कोशिका के केंद्रक को नई अंडे वाली कोशिका में ट्रांसफर किया जाता है.क्यों कर रहा है चीन ऐसा?इसके बाद इस अंडे को एक सेरोगेट मां के गर्भ में डाला जाता है. इससे ऐसे बकरी के बच्चे को जन्म होता है, जिसमें उसका कोई डीएनए नहीं होता था. बता दें कि ये वैज्ञानिक बकरियों की जनसंख्या में से खास तरह के जेनेटिक पदार्थों की संरक्षित कर रहे हैं, जिसे संभालना बकरी पालने वालों के आसान नहीं होगा क्योंकि इस तरीके के बच्चों का काफी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है.कहा जा रहा है कि इस तकनीक का प्रयोग चीन इसलिए कर कर रहा है ताकि इसके जरिए वो तिब्बती नर बकरे बना सके क्योंकि इस जीव से निकलने वाला ऊन काफी ज्यादा डिमांड रहते हैं.
हालांकि चीन का कहना है कि इस तरह का प्रयोग हम इसलिए कर रहे हैं ताकि हम अपने किसानों की आय को बढ़ा सके. एक्सपर्ट के मुताबिक ये दिखने में काफी ज्यादा आसान लगती है लेकिन ये उतनी ही ज्यादा मुश्किल है.