उत्तर प्रदेश :– संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई कराने के लिए गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) विभाग की टीम पहुंची। टीम ने मस्जिद की दीवारों का निरीक्षण किया, जहां मरम्मत तथा रंगाई-पुताई का काम होना है। एएसआई के अधिकारियों ने ढांचे के ऊपरी हिस्से का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा सुधार कार्य के लिए आवश्यक नाप-जोख कराई। इस दौरान मस्जिद कमेटी के सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे। टीम के अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर आवश्यक जानकारी साझा की।
मस्जिद कमेटी ने टीम के सदस्यों को दी जानकारियां
निरीक्षण के दौरान विशेष तौर पर उन दीवारों और संरचनाओं पर ध्यान दिया गया, जिनमें वक्त के साथ क्षति आई है और जिनकी मरम्मत की जरूरत है। मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने एएसआई टीम के साथ सहयोगपूर्ण रवैया अपनाया तथा ढांचे की देखरेख से जुड़ी जानकारियां साझा कीं। संभल में होली से पहले शांति-व्यवस्था कायम रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च भी किया।
प्रदेश में हाई अलर्ट
14 मार्च को होली तथा जुमा एक साथ पड़ रहा है, ऐसे में उत्तर प्रदेश प्रशासन की पूरी कोशिश है कि रंग में कोई भंग न पड़े। जुमा और होली को एकसाथ देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यूपी के कई शहरों में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला, साथ ही संवेदनशील इलाकों में PAC की 60 से अधिक टुकड़ियां तैनात की गई हैं। लखनऊ से लेकर बरेली तक, अयोध्या से लेकर मथुरा तक, तथा मुजफ्फरनगर से लेकर मुरादाबाद तक 25 ऐसे जिले हैं जहां पुलिस अधिक अलर्ट पर है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि होली और रमजान के महीने के जुमे की नमाज एक ही दिन होने की वजह से पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है, जिससे किसी भी तरह की भड़काऊ सामग्री या फर्जी खबरों पर लगाम लगाई जा सके।