छत्तीसगढ़ :– बिलासपुर रेल मंडल में एक बार फिर रेलवे की भयंकर लापरवाही सामने आई है। जहां एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां और एक पैसेंजर ट्रेन आ गईं।यह हादसा टल गया, लेकिन कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरातफरी और यात्रियों में डर का माहौल बन गया। यह घटना कोटमी सोनार और जयराम नगर स्टेशन के बीच की बताई जा रही है।
दो दिन पहले ही हुआ था बड़ा हादसा
सिर्फ दो दिन पहले, यानी मंगलवार को, बिलासपुर के पास कोरबा-बिलासपुर लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें 11 यात्रियों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद भी रेलवे ने कोई सबक नहीं लिया, और अब फिर से एक ही ट्रैक पर ट्रेनें खड़ी होने की गलती सामने आई है।
यात्रियों में दहशत, कई लोग ट्रेन से कूदे नीचे
मौके पर मौजूद यात्रियों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन रुकी और लोगों ने देखा कि
आगे और पीछे दोनों ओर मालगाड़ियां खड़ी हैं, तो हड़कंप मच गया। कई यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे उतर गए, जबकि कुछ ने पूरी घटना के वीडियो बनाए। अगर थोड़ी भी चूक होती, तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था।
