रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद राजनीतिक दलों ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने वालों की पहचान और दंड प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस सचिव त्रिलोक श्रीवास को नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
श्रीवास पर बेलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश कांग्रेस सचिव त्रिलोक श्रीवास बेलतरा से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे।