कोरबा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, प्रतिबंधित गांजा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अति पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 08.10.2021को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शहीद वीर नारायण स्कूल बालको के पास रमेश साहू नाम का व्यक्ति सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर रमेश साहू पिता स्व. राम प्रसाद साहू को पकड़ा गया। जिसके पास कई कागज पर लगभग 50,000/-का सट्टा पट्टी लिखा हुआ तथा 1500/-नगद मिला। जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 522/2021 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. नीलम केरकेट्टा, आर. शत्रुघन लाल बंजारे, अनिल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भविष्य मे भी बालको क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।