भोपाल:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. विश्व कप 2023 के फाइनल मैच पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है. हर भारतवासी चाहता है कि 2023 का वर्ल्ड कप भारत को हासिल हो और देश एक बार फिर विश्व विजेता बने. विश्व कप में जीत के लिए सुबह से ही प्रदेश में पूजा और प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है. महाकाल मंदिर समेत कई जगहों पर टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी जा रही है.
सलमान ने किया फ्री चाय का ऐलान
रायसेन के इंडियन चौराहे पर स्थित इंडियन टी कार्नर के संचालक सलमान हाशमी ने भारत की जीत की खुशी में सभी लोगों को चाय फ्री कर दी है. इसके लिए बाक़ायदा उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के पोस्टर भी दुकान पर लगा रखे है जिन पर लिखा है कि भारत की जीत पर यहां चाय बिलकुल फ्री है. इसलिए उन्होंने 10 क्विटल दूध का ऑर्डर भी दे दिया है, ताकि भारतीय टीम की जीत के बाद सभी प्रशंसक उनकी दुकान से चाय पीकर ही जायें.