प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी BJP सदस्यता रिन्यू कराई. इसी के साथ बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी को बनाने के लिए लोगों ने अपने जीवन को खपाया है. बीजेपी के सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज सदस्यता अभियान का एक और दौर प्रारंभ हो रहा है. भारतीय जनसंघ से अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है. अगर किसी दल में आंतरिक लोकतंत्र निरंतर नहीं पनपता तो वैसी स्थिति बनती है जो आज हम देश के कई दलों की देख रहे हैं.