नई दिल्ली :- अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए काम की खबर है। छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को सरकार ने राहत दी है। मानसून को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने 3 महीने का मुफ्त राशन जून महीने में ही लाभार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिए हैं। इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने ईकेवाईसी करवा ली है।
बता दें कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण विभाग ने इस मामले में जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत पात्र लाभार्थियों को जून जुलाई और अगस्त 2025 का राशन एक साथ दिया जाएगा। विभाग ने 31 मई तक चावल का पूरा भंडारण कर लिया जाएगा। ताकि समय पर वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
इन राज्यों में लाभार्थियों को मिलेगा एक साथ 3 महीने का राशन
केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले खाद्यान की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की मंजूरी दी है। ऐसे में बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश और झारखंड सरकार ने जून जुलाई और अगस्त तक का राशन एक साथ पात्र लाभार्थियों को देने की तैयारियां शुरु कर दी है।
बिहार खाद्य विभाग ने निर्देश दिए है कि मई माह का राशन 20 तारीख, 21 मई से 31 मई तक जून माह का राशन , 5 जून से 16 जून तक जुलाई माह का तथा 19 से 30 जून तक अगस्त माह का राशन बांटा जाएगा।
मध्य प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को जून, जुलाई और अगस्त का राशन 21 मई से देने के निर्देश दिए है। झारखंड सरकार ने भी 3 महीने का राशन एक साथ 30 जून तक देने के निर्देश दिए है।