नई दिल्ली:– जीवन में हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का अपना घर हो. इस सपने को पूरा करने के लिए वह पूरी जिंदगी मेहनत करने में लगा रहता है. इसके बावजूद कई लोग इस सपने को आंखों में संजोए दुनिया से गुजर जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि व्यक्ति अपना खुद का घर बनवा तो लेता है लेकिन वह उसमें सुखी नहीं रह पाता. इसकी वजह घर का वास्तु दोष ठीक न होना होता है
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपने अपने घर का निर्माण गलत माह में शुरू करवाया हो तो उसमें रहना कभी भी आपके लिए फायदेमंद नहीं हो सकता. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर हम कौन से माह में अपने नए मकान का निर्माण शुरू करवाएं. आइए आज आपको घर के निर्माण से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में बताते हैं.
किन महीनों में नहीं बनवाना चाहिए मकान?
सबसे पहले आपको उन महीनों के बारे में बताते हैं, जिसमें मकान का निर्माण शुरू करवाना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में चैत्र, ज्येष्ठ, भाद्रपद, आश्विन, पौष और माघ माह को घर का निर्माण शुरू करने के लिए अशुभ माना गया है. शास्त्रीय परंपराओं के मुताबिक, अगर हम चैत्र माह में नया मकान बनवाना शुरू करते हैं तो इससे शोक और रोग की प्राप्ति होती है. जबकि ज्येष्ठ माह में मकान बनवाने से गृहस्थी में परेशानी और मृत्यु की आशंका रहती है.
चोरी और आग का बढ़ता है खतरा
इसी तरह भाद्रपद माह में निर्माण शुरू करवाने से दरिद्रता और विनाश का खतरा बढ़ता है. आश्विन माह में काम शुरू करवाने पर पत्नी को बीमारी और घरेलू कलह की आशंका बढ़ती है. पौष माह में मकान का निर्माण शुरू करवाने से चोरों का प्रकोप बढ़ता है. माघ माह में काम शुरू करवाने से घर में आग लगने का खतरा होता है.
मकान बनवाने के लिए सबसे शुभ महीने
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक, नया घर बनवाने के लिए साल के 12 में से 5 महीने शुभ माने जाते हैं. इनमें वैशाख, श्रावण, कार्तिक, मार्गशीर्ष और फाल्गुन शामिल हैं. इनमें से किसी भी महीने में मकान निर्माण शुरू करवाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और सभी तरह के सुखों का घर में आगमन होता है.
बढ़ते जाते हैं धन-धान्य के भंडार
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर श्रावण मास में घर का निर्माण शुरू करवाते हैं तो इससे धन की बढ़ोतरी होती है. कार्तिक माह में गृह निर्माण शुरू करवाने से स्वास्थ्य, धन और पुत्र की प्राप्ति का कारक माना गया है. मार्गशीर्ष माह में नए मकान का काम शुरू करवाने से धन और भोजन के भंडार भरते जाते हैं.
धार्मिक विद्वान कहते हैं कि नए मकान का निर्माण शुरू करवाने के लिए फाल्गुन मास को भी बढ़िया माना गया है. इससे घर में सभी सुख-सुविधाओं का आगमन होता है. फाल्गुन मास में गृहारम्भ करवाने से भौतिक सुखों और धन की प्राप्ति होती है. आप अपनी पसंद और जरूरत को देखते हुए इनमें से किसी भी मास का चयन कर सकते हैं.