
कोरबा :- कोरबा जिले के वनाचंल क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगर बहार में 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर पूजा अर्चना किया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव संतलाल कैवर्त ,उपसरपंच रफीक मेमन ,रोजगार सहायक बजरंग कंवर, ग्राम सेवक एल्बिन रॉबर्ट बारा, मितानिन प्रशिक्षक बृहस्पति कैवर्त ,मितानिन शकुंतला महंत

एवं सभी वार्डों के पंचगण, गांव के नागरिक गण ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर गाँधी जयन्ती मनाये और मातृशक्ति बहनों को बापू जी.के बताये मार्ग अंहिसा परम धर्म और शास्त्री जी का जय जवान जय किसान के नारा को याद को बुलंद किया गया और इनके जयंती मनाने से कुछ नही होगा , बल्कि इनके बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया गया । और कई विशेष सरकार से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया और साथ में पिछड़ा वर्ग जनगणना के बारे में बताया गया राशन कार्ड से संबंधित जानकारी दी बताया गया साथ में कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी बताया गया,
रिपोर्टरकृष्णा दास महंत