छत्तीसगढ़:– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार मंगलवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और राज्य में पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करेंगे।
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा BLO सर्वे अभियान
SIR अभियान के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक राज्यभर में Booth Level Officers (BLO) मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। इस दौरान BLO न्यूमेशन फॉर्म लेकर नागरिकों की जानकारी एकत्रित करेंगे, नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और पुरानी प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। प्रिंटिंग और ट्रेनिंग से जुड़ी तैयारियां 3 नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी ताकि अभियान सुचारू रूप से चल सके।
9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दर्ज होंगी आपत्तियाँ
सत्यापन के बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक आपत्तियाँ और दावे आमंत्रित किए जाएंगे। इस अवधि में मतदाता अपने नाम जुड़वाने, हटवाने या सुधार कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अंतिम रूप से संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ से अधिक मतदाता
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, छत्तीसगढ़ में फिलहाल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में 24,371 मतदान केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, 33 जिलों में 467 ERO/AERO अधिकारी और 38,338 राजनीतिक दलों के एजेंट पुनरीक्षण कार्य की निगरानी में शामिल होंगे।
आयोग का लक्ष्य: सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान का मकसद मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाना है। नए मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाएगा, वहीं मृतक या स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे। चुनाव आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि पुनरीक्षण प्रक्रिया को समयसीमा के भीतर और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए।
