रायपुर:- बीजेपी के प्रदेश कार्यालय रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा की अहम बैठक में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और सीएम विष्णुदेव साय समेत प्रदेश के कई बड़े नेता इस मीटिंग में मौजूद हैं. रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यह बैठक शुरू हो चुकी है. मीटिंग में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा संभव है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर होगा मंथन: इस मीटिंग में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन होने की बात सूत्रों के हवाले से निकलकर सामने आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है.
बधाई के साथ बैठक की शुरुआत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. मीटिंग को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि पंच से पार्लियामेंट के हमारे नारे पर जनता ने मुहर लगाई है. इस मीटिंग में नगर निगम के महापौर, सभापति नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. इस मीटिंग को बीजेपी की एक संक्षिप्त कार्यशाला भी कह सकते हैं. इस मीटिंग में हमारे हर इकाई के नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ की जनता ने विश्वास, प्यार और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को दिया है. शुरू से इस लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी चल रही थी. आज एक बड़ी बैठक हो रही है. जिसमें हमारे चयनित सभी जनप्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय पंचायत चुनाव संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं.- किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष