बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को बेमौसम बारिश का दौर देखा गया. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि, कश्मीर जैसा बना नजारा… में भी ओलावृष्टि और झमाझम बारिश हुई. इस बारिश का सबसे ज्यादा असर जिले के पाट वाले इलाकों में हुआ. ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और ठंड में इजाफा देखा गया. महज कुछ घंटों की बारिश में इतनी ओलावृष्टि हुई कि कई इलाकों में बर्फ की चादर सी जमी दिखाई देने लगी. बर्फ को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह कश्मीर का कोई इलाका हो.
बलरामपुर के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि: बलरामपुर के कई इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली. लहसुन पाट और जोका पाट सहित अन्य पाट इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओले गिरने से लोगों को मार्च की गर्मी में ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
तापमान में आई गिरावट: बेमौसम बारिश ने जिले के तापमान में गिरावट ला दी है. झमाझम बारिश और पाट क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. बलरामपुर जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान: बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान पहुंचा है. रबी फसल चक्र की फसलें प्रभावित हुई है. ग्रामीण और जंगली इलाकों में महुआ के फूल और फल बारिश से झड़ गए हैं. महुआ फूल झड़ने से आदिवासियों को काफी नुकसान की बात कही जा रही है. छत्तीसगढ़ में महुआ को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार कहा जाता है.