


कृष्णा दास महंत
कोरबा :- कोरबा जिले के स्वयंसेवी संस्था एकल अभियान अंचल कोरबा के अंतर्गत बीहड जंगलों से घिरे संच केंद्र देवपहरी के एकल विद्यालय ग्रामों में 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जयंती को धूमधाम से मनाया गया,
जिसमे आचार्य जी और ग्राम समिति ,महिला समिति और एकल छात्रों ने राघुपति राघव राजाराम गाकर बापूजी को याद किया, अहिंसा परम धर्म के कथन को अपनाने का संदेश और शास्त्री जी जय जवान जय किसान का नारा लगाते गावों के किसानो ने भी किसान सम्मान योजना के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आभार व्यक्त किया और सीमा पर जवानो को सपोर्टिंग के लिए भी सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया,जिसमें डिडासराई ,साखो ,डिडापाठ, जांताडाड, लामपहाड, गढबसाहट और अन्य ग्रामो मे पहली बार गांधी जयंती को पिछडे क्षेत्रों मे एकल अभियान के आचार्यो के प्रयास से मनाया गया। एकल आचार्य गण काशीराम मांझी, माधुरी कंवर,विमला राठिया, सीता यादव, मानकीबाई ,कृष्ण कुमार ,संच प्रमुख चन्द्राकुमार राठिया एवं अन्यो के विशेष से इस जयंती कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया,
एकल आचार्यों को विशेष भागीदारी के लिए संच प्रमुख के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
टी .वी. 36 हिन्दुस्तान