

जनप्रतिनिधियों से ग्राम की समस्याओं का लिए जानकारी..नशामुक्ति व सायबर क्राइम संबंधित हुई चर्चा.
कृष्णा दास महंत
कोरबा:- कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में ग्राम कछार में चलित थाना का आयोजन किया गया ।
मौके पर क्षेत्र के जनपद सदस्य दिगपाल सिंह कँवर, सरपंच शंकर सिंह कँवर , उपसरपंच रामदत्त कँवर , पंचगण , मितानिन जानकी बाई , एवं सभी मितानिनों और अत्याधिक संख्या में ग्राम के महिलाएँ और पुरुष उपस्थित आये ।
ग्रामीणों से ग्राम की समस्यायों के
संबंध में पूछने पर जमीन विवाद ग्राम में ज्यादा होना बताये और प्रकरण न्यायालय लंबित होना बताये , ग्रामीणों को विवाद ज्यादा न बढ़ाने हेतु सख्त हिदायत और समझाईश दिया गया ।
दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने , शराब पीकर वाहन न चलाने , ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध के संबंध में ,
महिलाओ और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में ,बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वालों से सतर्क रहने और बाहरी गिरोह से सावधान रहने हेतु समझाईश दिया गया ।