नई दिल्ली। अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कुत्ता चलती हुई ट्रेन से नीचे उतरते हुए नजर आ रहा है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है-
हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कुत्ता चलती हुई ट्रेन से नीचे उतरते हुए नजर आ रहा है. ट्रेन से उतरते वक्त आपने ये तो गौर किया ही होगा कि जब कोई इंसान उतरता है, तो हमेशा प्लेटफॉर्म पर उतरने के बाद दौड़ने लगता है. अगर वो चलती ट्रेन से उतरे, और सीधे प्लेटफॉर्म पर खड़ा हो जाए, तो निश्चित तौर पर गिर जाएगा. मोशन का सिद्धांत इसे दर्शाता है. जब पैर जमीन से छूते हैं तो वो रुक जाते हैं, पर ऊपरी शरीर ट्रेन की विलॉसिटी के साथ आगे बढ़ती रहती है, ऐसे में गिरने का कारण इनर्शिया की वजह से होता है. शायद आप इसके बारे में जानते ही होंगे।
https://x.com/ScienceGuys_/status/1721876852518916247?s=20